Latest News

संक्रमण से सुरक्षा के लिए अगर कोविड-19 का टीका नाक या मुंह के जरिए दिया जाए तो यह ज्यादा कारगर होगा।


कोविड-19 का टीका नाक या मुंह के जरिए दिया जाए तो होगा ज्यादा कारगर|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

संक्रमण से सुरक्षा के लिए अगर कोविड-19 का टीका नाक या मुंह के जरिए दिया जाए तो यह ज्यादा कारगर होगा।कई प्रख्यात वैज्ञानिकों ने ऐसा दावा किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि चूंकि कोरोना एक श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है,इसलिए इंजेक्शन के बजाय अगर नाक से टीके की खुराक दी जाए तो यह नाक, गले व फेफड़ों में मौजूद वायरस पर सीधे हमला करेगी।इंपीरियल कॉलेज लंदन के महामारी रोग विशेषज्ञ रॉबिन शाटॉक का कहना है कि अगर महामारी से सुरक्षा पानी है तो हमें ऐसे टीके की जरूरत होगी,जिसके शरीर में जाने से नाक, गला और फेफड़ों में वायरस के खिलाफ ज्यादा एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा हो जाए। इसका प्रभावी तरीका वैक्सीन का नाक के जरिए छिड़काव या नेजल स्प्रे है।

Related Post