Latest News

अलीगढ़ में खेलने की पिस्टल बनाने की फैक्ट्री में अचानक तेज आवाज के साथ गैस सिलेण्डर फट


खिलौना बनाने की फैक्ट्री में सिलेन्डर फटने से कई मकान धराशाही, चार की मौत, आधा दर्जन लोग घायल|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अलीगढ़ देहली गेट थाना क्षेत्र के मौहल्ला खटीकान में मंगलवार की शाम एक मकान में चल रही बच्चों के खेलने की पिस्टल बनाने की फैक्ट्री में अचानक तेज आवाज के साथ गैस सिलेण्डर फट गया। इसमें मकान के साथ पड़ौस के दो तीन मकान धराशाही हो गये, इस भीषण हादसे में एक युवक सहित चार लोगों की मौत हो गई।जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये, वहीं एक या दो लोगों के मलवे में दबे होने की आंशका है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मचने के साथ हा-हाकार मच गया। प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों के साथ फायर बिग्रेड के कर्मचारी व पुलिस मलवे को हटाने और लोगों को निकालने में जुटे हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से गम्भीर घायल दो लोगों को मेडिकल कालेज भेजा गया है।मलवे से निकाले लोगों को एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। इसमें मनोज (35) पुत्र पप्पू, विक्की (40) पुत्र बबलू, पंकज पुत्र उमराव, अभिषेक (20) पुत्र सुरेन्द्र की मौत हो गई, जबकि भीमा (25), मानशी (12), मोनिका (17), राहुल (20), कांती देवी (50), मदन लाल व संजू घायल हो गये। इन घायलों में से दो को गम्भीर दशा होने पर जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। मलवे को हटाने का काम जारी है, वहीं दो लोगों के मलवे में दबे होने की आश्ंका बनी हुई है।हादसे की सूचना पाकर एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एसपी सिटी अभिषेक के अलावा तहसील की राजस्व टीम भी मौके पर पहुंचे गये हैं, घनी आबादी में चल रही फैक्ट्री के मामले में सभी विभाग एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है। वहीं एडीएम सिटी के अनुसार तहसील टीम की रिपोर्ट को शासन को भेजा जायेगा। शासन स्तर से ही इस मामले में आर्थिक मद्द देना तय होगा।

Related Post