Latest News

सीबीआई जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट से करने का अनुरोध यूपी सरकार ने किया है।


चर्चित हाथरस कांड का सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार का अनुरोध- CBI जांच की करें निगरानी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हाथरस में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और बर्बरता मामले की सीबीआई जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट से करने का अनुरोध यूपी सरकार ने किया है।पिछले महीने दिल्ली के एक अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी।सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार ने कहा कि वह पीड़ितों के परिवार और गवाहों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।मंगलवार को सीबीआई ने हाथरस केस की जांच शुरू कर दी है।यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आज जवाबी हलफनामा दाखिल कर कहा है कि पीड़ित परिवार और गवाहों को तीन स्तरीय सुरक्षा दी गई है।कोर्ट को बताया गया कि इसके लिए पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।इसके साथ-साथ गांव की सीमा के साथ जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।पीड़ित परिवार की ओर से एडवोकेट सीमा कुशवाहा मुकदमे की पैरवी कर रही हैं।उधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। वहां अगली सुनवाई अब 2 नवम्बर को होगी।

Related Post