Latest News

पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी भेजेंगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड,


राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी की अध्यक्षता में पौड़ी में सम्पन्न हुई । पौड़ी में आयोजित प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोर्चे की समस्त जनपद कार्यकारिणियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी की अध्यक्षता में पौड़ी में सम्पन्न हुई । पौड़ी में आयोजित प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोर्चे की समस्त जनपद कार्यकारिणियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रथम शारदीय नवरात्र पर 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में वृहत स्तर पर पदधिकारियौ द्वारा अपने क्षेत्रिय देवी देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद भेजेंगे हर पेंशन विहीन कार्मिक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड। पुरानी पेंशन के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी समस्त जनपद पदाधिकारियों से इस हेतु व्यापक प्रचार अभियान चलाने व समस्त nps कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सम्मिलित करने का आह्वाहन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने पुरानी पेंशन के लिए आये हुए सभी सुझावों पर विचार करते हुए कहा कि प्रदेश भर से प्राप्त सुझावों के रुझान से स्पष्ट है कि कर्मचारी इस आंदोलन में निरंतरता चाहते हैं इसके लिए हम सभी पदाधिकारियों को अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। सरकार में पुरानी पेंशन को लेकर हलचल शुरू हुई है लेकिन अगर यह धरातल पर नही आई तो कर्मचारी अपनी सुरक्षा के हाथों मजबूर होकर आंदोलन का रुख ही करेंगे। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की मांग पर भी कर्मचारी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध है इस यह स्पष्ट है कि अपनी सबसे आवश्यक मांग में भी वह राष्ट्र के ख़ज़ाने को बढ़ा रहा है। पोस्टकार्ड खरीद से सरकार की आय में वृद्धि भी होगी। और पुरानी पेंशन की मांग भी सरकार के कानों तक पहुंचेगी। सीताराम पोखरियाल जी ने बताया कि कार्यक्रम हेतु 20 हज़ार पोस्टकार्ड तैयार कर लिए गए हैं। जहाँ भी किसी प्रकार की अनुपलब्धता की स्थिति होगी वहाँ पदाधिकारियों के माध्यम से पोस्टकार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। गढ़वाल मण्डलीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि अभी कोरोना काल है इसी कारण निवेदन की प्रक्रिया गतिमान है। यदि निवेदन से बात नही बनी तो आंदोलन को सड़कों पर भी पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। कुमाउं मण्डल अध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि मजबूत इरादे के साथ पुरानी पेंशन की लड़ाई को लड़ना आवश्यक है। इस उद्देश्य के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर कार्य करना मोर्चे के ध्येय नही है। हम केवल पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं । इसके लिए हर सम्भव माध्यम से हम सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे। बैठक में उपस्थित पौड़ी जिला सचिव भवान सिंह नेगी ने कहा कि यह बहुत गरिमा की बात है पौड़ी इस आंदोलन में एहम भूमिका निभा रहा है । हम हर सम्भव तरीके से प्रदेश नेतृत्व को सहयोग कर रहे हैं । शीघ्र जमीन पर आंदोलन को उतारा जाएगा। हरिद्वार से अध्यक्ष एन के सैनी ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी जिलों के कर्मचारी हर सम्भव लड़ाई के लिये तैयार हैं। पोस्टकार्ड अभियान को पूर्व के सभी कार्यक्रमो की तरह सफल बनाने में जनपद के पूर्ण सहयोग रहेगा। सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के जयघोष के साथ अग्रिम कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की गौरतलब है कि संयुक्त मोर्चा द्वारा विगत कई महीनों से पुरानी पेंशन बहाल हेतु कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। बैठक में मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारिणी, कुमाऊँ और गढवाल मण्डल के साथ-साथ जनपदीय पदधिकारियौ की उपस्थिति रहे, कपिल पांडे, त्रिभुवन बिष्ट, राजेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार, रेनु डांगला, देवेंद्र बिष्ट , प्रवीण भट्ट ,योगिता पन्त, इंदुवर जोशी, निर्मला थापा, नरेंद्र विष्ट, कविता कोटनाला, सीमा, पार्वती रावत, अशोक चौहान, प्रदीप कुमार, दीपक गोडियाल, इमरान, राकेश रावत,मनोज भण्डारी,माखन सिंह, सौरव नौटियाल, राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Post