Latest News

अधिक से अधिक भक्त मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकते हैं।


माता वैष्णो देवी के दर्शन आज से रोजाना 7000 तीर्थयात्री कर सकेंगे

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज से अधिक से अधिक भक्त मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकते हैं। आज यानी 15 अक्टूबर से माता के दर्शनों के लिए वैष्णों देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सीमा रोजाना 5000 से बढ़ाकर 7000 कर दी गई है।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक, माता के गुफा मंदिर में रोजाना जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या अब 5,000 से बढ़ाकर 7000 तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक वो 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि उत्सव में तीर्थयात्रियों की यात्रा की व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों का पंजीकरण केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी रहेगा ताकि यात्रा पंजीकरण काउंटरों पर लोगों की भीड़ से बचा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि पहले की ही तरह श्री माता वैष्णो देवी भवन, अताका और उसके आसपास के क्षेत्र की पुष्प सज्जा का काम, जो साल में दो बार पवित्र नवरात्रि पर्व पर किया जाता है, पहले ही शुरू हो चुका है और शारदीय नवरात्रों की शुरुआत से पहले अच्छी तरह से पूरा हो जाएगा। इसके अलावा माता के भवन में आकर्षक और रंगीन रोशनी की सज्जा का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

Related Post