Latest News

कोरोना संक्रमण के बीच में नवरात्र के मद्देनजर माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं।


नवरात्रि पर वैष्णों देवी मंदिर में एंटीजन टेस्ट समेत कई सुविधाओं का हुआ प्रबंध|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संक्रमण के बीच में नवरात्र के मद्देनजर माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं।पोनी, पिट्ठू और पालकी सेवा को फिर से शुरू किया है, हेलीकॉप्टर और बैटरी कार का परिचालन भी शुरू हो गया है। मंदिर में प्रवेश करने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के पास कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य है।साथ ही यहां भी कोविड-19 के टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने दी।बोर्ड के मुताबिक प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच हजार से बढ़ाकर सात हजार कर दी गई है।श्रद्धालुओं के लिए 'माता वैष्णो देवी' एप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से वे घर बैठे लाइव दर्शन का आनंद ले सकते हैं।तीर्थयात्रियों के लिए एंटीजन टेस्ट की सुविधा दी गई है और मास्क पहनना अनिवार्य है।

Related Post