Latest News

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए 19 अक्तूबर से अनिश्चितकाल तक बंद होंगे।


वृंदावन ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट 19 अक्तूबर से फिर बंद हो जाएंगे|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए 19 अक्तूबर से अनिश्चितकाल तक बंद होंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के चलते मंदिर प्रबंधन ने रविवार को यह निर्णय लिया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होने के बाद ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खुलेंगे। मंदिर में ठाकुर जी की पूजा-अर्चना सेवायत करते रहेंगे।कोरोना वायरस के चलते विगत मार्च माह में लॉकडाउन के दौरान बांकेबिहारी मंदिर को बंद किया था। सात माह बाद 17 अक्तूबर को मंदिर खोला गया। एक दिन में चार सौ श्रद्धालुओं के दर्शन करने की व्यवस्था बनाई गई थी, लेकिन पहले ही दिन करीब 20 हजार लोग वृंदावन पहुंचे, जिनमें से अधिकांश लोगों ने रात तक दर्शन किए। इस दौरान कोविड-19 के निमयों का पालन नहीं हुआ।बांकेबिहारी मंदिर पर पहले दिन व्यवस्था बिगड़ी थी लेकिन दूसरे दिन खामियों को दुरुस्त किया गया। रविवार को सही समय पर दर्शन तो खुले लेकिन आरती कुछ देरी से हुई।प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत ही बांकेबिहारी मंदिर खोला गया, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अत्यधिक लोड हो जाने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि अब 19 अक्तूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होने तक अनिश्चितकाल के लिए मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, दर्शन की सुगम व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुन: करने के उपरांत ही मंदिर को खोला जाना संभव होगा।

Related Post