Latest News

पौड़ी में हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों, होटल एसोसिएशन तथा एडवेंचर लेजेण्ड, हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 अक्टूबर, 2020, जनपद के सतपुली नयार घाटी में आगामी 19 से 22 नवम्बर, 2020 तक मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के भव्य आयोजन को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों, होटल एसोसिएशन तथा एडवेंचर लेजेण्ड, हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह दिनांक 19 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक बड़े स्तर पर साहसिक खेलों का भव्य आयोजन किया जाना है, जिसमें एयरो स्पोटर््स, पैराग्लाईडिंग, पैरामोटर, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, एंगलिंग व केम्पिंग आदि साहसिक खेल शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। हर कलेण्डर वर्ष में नयार घाटी में मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा, जो कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा में भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र के 08 युवा/युवतियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के बीर गांव जाकर पैराग्लाइडर पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र में पहुंच गये हैं, जो अब एडवांस पैराग्लाइडर पायलट का प्रशिक्षण मालदेवता देहरादून से लेंगे, जिन्हें प्रशिक्षण हेतु शीघ्र भेजा जायेगा। जबकि 28 अक्टूबर, 2020 को 12 स्थानीय युवा बेसिक पैराग्लाइड पायलट प्रशिक्षण हेतु हिमाचल प्रदेश के बीर गांव जायेंगे। ये सभी पायलट दक्ष होकर स्थानीय स्तर पर पर्यटकों को पैराग्लाइड के साहसिक गतिविधियों के प्रति आकर्षित करेंगे। जिस हेतु उन्होंने शुरूआत के दौर पर उक्त पायलटों की पैराग्लाईड गतिविधि को निरन्तर बनाये रखने हेतु होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी को सहयोग देने को कहा, ताकि निरन्तर गतिविधि के चलने से क्षेत्र में स्वतः ही पर्यटकों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिलाधिकारी ने मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के सफल सम्पादन हेतु विभिन्न समिति गठित कर दायित्व सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिभागियों के लिए रहने, खाने आदि की समुचित सुविधाएं मुहैया कराने हेतु एवं आयोजन स्थल में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त बनाये रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

Related Post