Latest News

ये जरूरी नहीं कि आप युवा और किसी पुराने रोग से ग्रस्त नहीं हैं तो कोरोना वायरस प्रभावित नहीं कर सकता।


कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी ऐसे लोगों में हृदय, फेफड़ों, लिवर और आंतों में दिक्कत आई सामने

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ये जरूरी नहीं कि आप युवा और किसी पुराने रोग से ग्रस्त नहीं हैं तो कोरोना वायरस प्रभावित नहीं कर सकता।लंदन में हाल में किए एक शोध में सावधान किए जाने वाली जानकारी मिली है,कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी ऐसे लोगों में चार महीने के बाद हृदय, फेफड़ों, लिवर और आंतों में दिक्कत सामने आई हैं।मेयो क्लीनिक हेल्थकेयर में भारतीय मूल के वैज्ञानिक संदीप कपूर और उनकी टीम ने दो सौ कोरोना संक्रमित मरीजों पर किए शोध के बाद अपने परिणामों में यह जानकारी दी है।शोध 44 साल तक के मरीजों पर किया गया। इन मरीजों में संक्रमण के 105 से 160 दिनों के बाद शरीर के विभिन्न अंगों में ये दिक्कत आने के लक्षण दिखाई दिए।शोध में संक्रमण के चार महीने बाद भी इनमें बेहोशी,मांसपेशियों और सिर में दर्द, सांस लेने में दिक्कत देखने को मिलीं।

Related Post