Latest News

भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जल्द ही लागू: जेपी नड्डा


भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जल्द ही लागू हो जाएगा।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जल्द ही लागू हो जाएगा।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि सीएए को लागू करने में कोरोना वायरस महामारी की वजह से देरी हुई, लेकिन अब जल्द ही इस कानून को लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से पारित होने के बाद कानून बन चुका है और भाजपा इसे लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है।पश्चिम बंगाल ने सिलीगुड़ी में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आपको सीएए मिलेगा और मिलना तय है। अभी नियम बन रहे हैं।कोरोना के कारण थोड़ी रूकावट आई है।जैसे-जैसे कोरोना हट रहा है, नियम तैयार हो रहे हैं।बहुत जल्द आपको उसकी सेवा मिलेगी।रैली में जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चलने का आरोप लगाया और विश्वास जताया कि प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी।नड्डा ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस के राज में इतने समय तक 'हिन्दू समाज' के प्रति आघात किया गया।अब जब समझ में आ गया तो हर समाज को जोड़ने के लिए फुसलाने का प्रयास हो रहा है।

Related Post