Latest News

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा 06 दिवसीय कार्यक्रम का समापन


रूद्रप्रयाग भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा 06 दिवसीय कार्यक्रम का समापन|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 21 अक्टूबर, 2020, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा 06 दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। जनपद के बेरोजगार तथा हाल ही में आये प्रवासी बेरोजगारों द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत खुद के व्यवसाय शुरू करने हेतु अनुदान योजना के तहत बैंकों से ऋण आवेदन किया गया था, उनके लिए आरसेटी रुद्रप्रयाग के द्वारा 06 दिवसीय निषुल्कः उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ 16 अक्टूबर को जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री एस0के0 षर्मा एवं एस0बी0आई0 स्टेट कोडिनेटर कविता सैरावत के द्वारा किया गया। छः दिवसीय प्रषिक्षण में प्रषिक्षार्थियों को बैंकिंग, मार्केटिंग, बाजार सर्वेक्षण, प्रोजेक्ट रिपोर्ट,उद्यमिता आदि महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी दी गयी। प्रषिक्षण शुभारम्भ के दौरान एस0बी0आई0 स्टेट कोडिनेटर कविता सैरावत द्वारा कहा गया कि वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का बेरोजगार युवक एवं युवतियों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होनें कहा कि जनपद में आये प्रवासी बेरोजगार अपनी रूचि के अनुसार स्वयं का व्यवसाय का चयन करें, कार्यक्रम के समापन अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0षर्मा ने कहा कि सभी प्रषिक्षणार्थी बैंक के साथ अच्छा लेन-देन रखने की बात कही ताकि भवष्यि मंे उन्हें बैंकिग सेवाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर आरसेटी के निदेषक विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि उद्यमिता विकास प्रषिक्षण के दौरान भी प्रषिक्षणार्थियों को बैकिंग, मार्केटिंग, सहित स्वरोजगार से जूड़ी कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई जिसके बाद सभी को व्यवसाय को शुरू करनें में काफी मदद् मिलेगी। उन्होने कहा कि पहाड़ में युवा कृषि, उद्यान एवं पशुपालन के जरिये अच्छी आमदनी कर सकते है।, वहीं प्रषिक्षण ले रहे षिषुपाल सिंह, मुकेष कुमार, कमल सिंह, दीपक लाल आदि ने कहा कि यह प्रषिक्षण उनके लिए काफी उपयोगी रहा उन्होनें प्रषिक्षण के दौरान, व्यवसाय की काफी बारिकियों को सीखा जो कि भविष्य मंे उनके व्यवसाय संचालन में उनकी मद्द करेगें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डेय, द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्रषिक्षणार्थी को भविष्य में अपना रोजगार स्थापित करने के लिए अग्रीम शुभकामना,ं दी। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0 षर्मा, आरसेटी निदेषक विनोद कुमार गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डेय एवं प्रदीप सेमवाल द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर आरसेटी के प्रषिक्षक भूपेन्द्र रावत, सहित प्रषिक्षण ले रहे अजय,प्रदीप कुमार,मुकेष,कठैत,पंकज,रमेष आदि प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Related Post