Latest News

पौड़ी में सुरक्षा तथा व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है


जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव, सुरक्षा तथा व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 अक्टूबर 2020, जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव, सुरक्षा तथा व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, जिला पर्यटन विकास विभाग/साहसिक खेल विभाग, पंचायत राज विभाग, जिला पूर्ति विभाग, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चालाया गया। उपजिलाधिकारी पौड़ी श्याम सिह राणा के नेतृत्व में परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहनों में कोविड 19 के नियमावली के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होने बिना मास्क वाले सवारियों के 200-200 रूपया का चालान कर, उन्हे 4-4 मास्क देते हुए, सक्रमण से बचने हेतु नियमित मास्क लगाये रखने को कहा गया। साथ ही हिदायद भी दी गई कि जब तक वैक्सीन नही तब तक लापरवाही नहीं करेंगे। उपजिलाधिकारी श्री राणा ने कहा कि कोविड 19 के सक्रमण से बचाव हेतु निरंतर जन जागरूकता एवं कोविड 19 के गाइड लाइन के अनुरूप जगह जगह छापामारी अभियान भी चलाये जा रहे है। वाहनों के चैंकिग अभियान के तहत वाहन में बैठे सवारियों के मास्क पहने है या नही इस विषय को लेकर गम्भीरता से कार्य कर रहे है। उन्होने सभी लोगों को नियमित मास्क लगाये रखने की अपील करते हुए कि जब तक वैक्सीन नही तब तक लापरवाही नहीं बात को गम्भीरता से लें तथा मास्क लगाये रखें। कहा कि अपनी एवं दूसरों के सुरक्षा हेतु किसी भी तरह की लापरवाही न बरते। जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा जनपद के समस्त होटल एवं पर्यटन स्थलों में वृहद स्तर पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत होटलों एवं पर्यटन स्थलों पर प्रचार सामाग्री चस्पा कर तथा वितरण कर लोगों को अनिवार्य रूप से नियमित मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी की अनुपालन करने हेतु जन जागरूक किया जा रहा है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है। जबकि पंचायत राज विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर वाल पेंटिग एवं पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Related Post