Latest News

प.दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय सिद्धांत पर प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं: मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प दीन दयाल उपाध्याय एक महान विचारक व संगठनकर्ता थे और उन्होंने अन्त्योदय का जो दर्शन दिया वर्तमान में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसे कार्यान्वित कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

देहरादून 25 सितम्बर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प दीन दयाल उपाध्याय एक महान विचारक व संगठनकर्ता थे और उन्होंने अन्त्योदय का जो दर्शन दिया वर्तमान में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसे कार्यान्वित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प. दीन दयाल उपाध्याय जयंती आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होंने कहा की प.उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का दर्शन दे कर विश्व को नई राह दिखाई । उन्होंने व्यक्ति को अलग इकाई नहीं माना । उनका चिंतन था कि समाज को मजबूत बनाने के लिए सबसे कमज़ोर व्यक्ति को भी मज़बूत बनाना होगा। रावत ने कहा कि प.दीन दयाल ने अन्त्योदय का सिद्धांत दिया और कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास के बिना विकास की अवधारणा व्यर्थ है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसी सिद्धांत को व्यवहार में ला रहे हैं । उन्होंने अपने पिछले पाँच वर्ष के कार्यकाल में 31 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर लाने में सफल रहे । यह एतिहासिक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपाध्याय जी की योग्यता इस बात से आँकी जा सकती है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि मुझे एक और दीन दयाल मिल जाए तो मैं पूरा दृश्य बदल दूँगा। उपाध्याय जी सिद्धांत से समझौता न करने वाले व्यक्ति थे । इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष ज्योति ग़ैरोला ने कहा कि उपाध्याय जी का जीवन व दर्शन अनुकरणीय है। हमारे लिये ज़रूरी है कि हम उनके मार्ग को व्यावहारिक रूप से अपनायें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री खजान दास,महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने विचार रखे संचालन प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोयल ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत महापौर सुनील उनियाल ,प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन , प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार , ज़िलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री शादाब शम्स, बलजीत सोनी, संजीव वर्मा, दायित्वधारी रविंद्र कटारिया, महिला मोर्चा महा नगर अध्यक्ष श्रीमती बृजलेश गुप्ता पूर्व महा नगर अध्यक्ष पुनीत मित्तल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post