Latest News

केंद्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रू की अग्रिम धनराशि देने का प्रस्ताव का स्वागत


केंद्र सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार का सरकारी तोहफा: जय गोपाल वीआईपी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भाजपा कार्यालय वारहद्वारी पर आज एक बैठक जय गोपाल वीआईपी के नेतृत्व में संपन्न हुई।भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष जय गोपाल वीआईपी ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरह प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रू की अग्रिम धनराशि देने का प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार के इस कदम से दीपावली पर्व पर बाजारों में खरीदारी बढ़ने से रौनक आएगी।जय गोपाल वीआईपी ने कहा कि इस त्यौहारी सीजन में व्यापार चलने की संभावनाएं बढ़ गई है।इस तरह की घोषणाएं से आम छोटे बड़े व्यापारियों का हौसला भी बुलंद हुआ है।कोरोना संकट काल के कारण गत दिनों 6 महीने बाजार लगभग बंद होने के कारण व्यापारियों में निराशा घर कर गई है मगर आने वाले दिनों में व्यापारियों के साथ स्वागत करना चाहिए।जय गोपाल वीआईपी ने कहा कोरोना संकटकाल में आम जनों के खर्चे कम करके पैसा बचाया है तथा इन्हें त्योहारों के लिए सुरक्षित रखा है।इस दिवाली को हिंदुस्तानी दिवाली मनाने में भी सहयोग करेंगे यानी इस दिवाली पर केवल भारत निर्मित सामान का प्रयोग करेंगे और चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे। बैठक में उपस्थित ,जय गोपाल वीआईपी, संदीप वार्ष्णेय घी, अशीष डिस्पोजल, आलोक प्रताप सिंह, संजीव सिंघल, विशाल आनंद,पदम वार्ष्णेय पाईप,आदि मौजूद रहे।

Related Post