Latest News

चमोली में 38 बेरोजगार युवाओं को चयन करते हुए 5 करोड, 87 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी


वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल गृह आवास(होम स्टे) विकास योजना के तहत गुरूवार को हुए साक्षात्कार में 38 बेरोजगार युवाओं को चयन करते हुए 5 करोड, 87 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 अक्टूबर,2020, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल गृह आवास(होम स्टे) विकास योजना के तहत गुरूवार को हुए साक्षात्कार में 38 बेरोजगार युवाओं को चयन करते हुए 5 करोड, 87 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति ने पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का गहराई से परीक्षण करते हुए साक्षात्कार के माध्यम से योग्य लाभार्थियों का चयन किया। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 16, गैर वाहन मद में 5 तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास(होम स्टे) के तहत 17 लाभार्थियों का चयन किया गया। जबकि वाहन मद में 2 तथा होम स्टे के लिए 1 आवेदक साक्षात्कार में शामिल नही हुए। जिलाधिकारी ने सभी चयनित लाभार्थियों को पर्यटन स्थलों, होम स्टे एवं अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी भी शेयर करने को कहा। ताकि वाहन मद में चयनित लाभार्थी टूरिस्टों को हमारे पर्यटक स्थलों एवं होम स्टे तक पहुॅचा सके। साथ ही बैकर्स को भी सभी स्वीकृत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऋण आवंटित करने के निर्देश भी दिए। जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान तथा गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप, वोटिंग, एगलिंग आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक ऋण स्वीकृत किया जाता है।

Related Post