Latest News

“स्वाइन फ्लू सर्दियों में तेजी के साथ बढ़ता है। इसी तरह कोविड-19 के मामले में तेजी देखने को मिलेगी।


एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की मानें तो जिस तरह से स्वाइन फ्लू के मामले सर्दियों में तेजी के साथ बढ़ते हैं ठीक उसी तरह से कोविड-19 के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की मानें तो जिस तरह से स्वाइन फ्लू के मामले सर्दियों में तेजी के साथ बढ़ते हैं ठीक उसी तरह से कोविड-19 के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। रणदीप गुलेरिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- “स्वाइन फ्लू सर्दियों में तेजी के साथ बढ़ता है। इसी तरह कोविड-19 के मामले में तेजी देखने को मिलेगी। हमारे पास आंकड़ें है जिसमें यह जाहिर होता है कि वायु प्रदूषण से भी कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। यह इटली और चीन में पिछले कुछ महीने के दौरान किए गए अध्ययन पर आधारित है।प्लाज्मा थैरेपी के बारे में आईसीएमआर के ऑब्जर्वेशन के बारे में पूछे जाने पर रणदीप गुलेरिया ने कहा- “यह कहना जल्दबाजी होगी। हमें और अधिक आंकड़ों को देखने की आवश्यकता है। आईसीएमआर के अध्ययन में ज्यादातर उन मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी दी गई, जिनमें पहले से एंटी बॉडी डेवलप था। अगर आपके पास पहले से ही एंटी बॉडीज है तो बाहर से एंटी बॉडीज देना बहुत ज्यादा कारगर नहीं होगा।”

Related Post