Latest News

सप्तम आर्थिक गणना की जनपद रुद्रप्रयाग की जिला स्तरीय प्रचालन समिति की बैठक


सप्तम आर्थिक गणना की जनपद रुद्रप्रयाग की जिला स्तरीय प्रचालन समिति की बैठक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में आहूत की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 23 अक्टूबर, 2020, दिनांक 22-10-2020 (गुरुवार) को सप्तम आर्थिक गणना की जनपद रुद्रप्रयाग की जिला स्तरीय प्रचालन समिति की बैठक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में आहूत की गयी। लाॅकडाउन/अनलाॅकडान के पश्चात यह समिति की प्रथम बैठक थी। बैठक में सी.एस.सी. के जनपद प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में आर्थिक गणना का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है यहां कुल 94,296 आर्थिक गणना इकाईयाॅं पाई जिसमें से 70,913 पारिवारिक इकाईयाॅ 5,796 व्यवसायिक इकाईयाॅ तथा 17,587 अन्य इकाईयाॅ पाई गयी। प्रचालन समिति के अध्यक्ष जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, शषिकान्त गिरि द्वारा बैठक में यह संज्ञान में लाया गया कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में बाहर से बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डी वापस लौटे हैं जिनके द्वारा हाल के दिनों में अनेक प्रकार के व्यवसायिक/आर्थिक गतिविधियाॅ प्रारम्भ की गयी जो अभी गणना से बाहर है। उन्होने सी0एस0सी0 जनपद प्रभारी को निर्देषित किया कि इन नई गतिविधियों को आर्थिक गणना में आवष्यक रूप से सम्मिलित किया जाये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय प्रचालन समिति के सदस्यगण भी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करेंगें और प्रगणकों तथा सुपरवाईजरों को जब भी आवष्यकता होगी सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगें। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी बसन्त मेहता, सी0एस0सी0 के जनपद प्रभारी सुभाष नेगी, अपर साॅख्यिकीय अधिकारी सतेन्द्र कुमार सैनी, संतोष कुमार, ध्रुव सिंह बिष्ट सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post