Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने लोक निर्माण तथा वन विभाग के अधिकारियों की बैठक


मोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण तथा वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए वन भूमि हंस्तातरण से संबधित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण तथा वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए वन भूमि हंस्तातरण से संबधित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में काश्तकारों की भूमि का मुआवजा वितरण एवं सड़कों से जुड़ी लंबित शिकायतों की भी गहनता से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने लोनिवि के सभी डिविजनों में लंबित वन भूमि हंस्तारण मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सड़कों के जो भी प्रकरण आॅनलाइन किए जाने है उनको एक सप्ताह के भीतर आॅनलाइन करना सुनिश्चित करें तथा जिन सड़कों की सैद्वान्तिक स्वीकृत मिल चुकी है उनकी वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास करना सुनिश्चित करें। ताकि सड़कों निर्माण शुरू हो सके। विभागीय स्तर पर लंबित क्षतिपूरक वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल का म्यूटेशन, वेरिफिकेशन आदि लंबित कार्यो का भी शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिले में लोनिवि के लगभग 51 सड़कों पर सैद्वान्तिक स्वीकृति प्रस्तावक विभाग, नोडल एवं भारत सरकार के स्तर पर लंबित है। वन विभाग के स्तर पर 7 सड़कों के प्रकरण में कार्यवाही गतिमान है तथा 30 सड़कों पर विधिवत स्वीकृति मिली है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों में विभाग को बजट आवंटित नही हुआ है उसकी सूची भी उपलब्ध की जाए। ताकि शासन स्तर पर लंबित मामलों को रखा जा सके। साथ ही जिन सड़कों पर वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है उनमें शीघ्र टेंडर प्रकिया पूरी करने के निर्देश दिए।

Related Post