Latest News

हरिद्वार में राष्ट्रपति आने की खबर से प्रशासन तैयारियों में जुटा


जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चौधरी ने महामहिम राष्ट्रपित श्री रामनाथ कोविंद के हरिद्वार में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम कें सम्बंध विभिन्न व्यवस्थाओं व तैयारियों को विभागीय अधिकारियों की एक बैठक देर सांय कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में की।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चौधरी ने महामहिम राष्ट्रपित श्री रामनाथ कोविंद के हरिद्वार में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम कें सम्बंध विभिन्न व्यवस्थाओं व तैयारियों को विभागीय अधिकारियों की एक बैठक देर सांय कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में की।  बैठक में मजिस्ट्रेटों, पुलिस विभाग, व अन्य विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। डीएम ने वन विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से बाधा बन सकने वाले वृक्षों का पातन, लोक निर्माण विभाग को प्रोटोकॉल के अनुसार सड़कों का रखरखाव, गडढों को भरने, सड़क सही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागांे को भ्रमण अवधि में 24 घंटे जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, दूरसंचार व्यवस्था, साफ-सफाई, वाहनों की उपलब्धता आदि पर सम्बधित को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को 30 सितम्बर तक सभी व्यवस्थायें दुरूस्त कर लिये जाने को कहा। जिसके बाद सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए रिहर्सल की जायेगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीशलाल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post