Latest News

पौड़ी में गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


पौड़ी के नगर पालिका परिषद सभागार में आज प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 27 अक्टूबर 2020, जनपद पौड़ी के नगर पालिका परिषद सभागार में आज प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डा0 जे.सी. कुनियाल तथा टीम ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देहरादून द्वारा वित्त पोषित प्रोजेक्ट का जिला पर्यावरण प्रबंधन प्लानिंग से संबंधित होने वाले कार्यकलापों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक माह के भीतर अपने अपने विभाग के कार्ययोजना निर्धारित प्रारूप में बनाकर समीट करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही प्लास्टिक कचरा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, ठोस रणनीति बनाने के सुझाव दिये। कार्यशाला में संबंधित अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यो की अद्यतन जानकारी लेते हुए विस्तृत चर्चा भी की गई। मुख्य विकास अधिकारी, श्री भटगांई की अध्यक्षता में जिला राज्य पर्यावरण योजना की तैयारी पर परामर्शी कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण और परिस्थितिकीय पहलुआंे को संरक्षित रखते हुए, पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है इसके संतुलन को बनाए रखने के लिए हम लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने नगर निकाय, जल संस्थान, फॉरेस्ट, परिवहन व विकास प्राधिकरण आदि विभागों को ठोस कार्य योजना बनाने के साथ ही प्रस्तावित किए गए प्रारूप को एक माह के भीतर तैयार कर पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा को उपलब्ध निर्देश दिये, ताकि जिले की पर्यावरण प्लानिंग से संबंधित रिपोर्ट माननीय एनजीटी के सुपुर्द की जा सके। उन्होने प्रदूषण माॅनेटिंग हेतु स्थाई उपकरण स्थापित करने के सुझाव भी दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने विभाग के ठोस कार्ययोजना बनाये ताकि आने वाले जनरेशन को संरक्षित किया जा सकें। उन्होने प्लास्टिक कचरा निस्तारण एवं रीवर प्लान्ट पर बेहतर कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यशाला में बताये जा रहे समस्त बिन्दु को गम्भीरता से लेते हुए, बेहतर प्लान तैयार करने हेतु संबंधित वैज्ञानिकों से समन्यवय बनाये रखेगेंा। साथ ही नोडल अधिकारी बनाने के भी निर्देश दिये।

Related Post