Latest News

विकास भवन, पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ की समीक्षा बैठक


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास भवन, पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 अक्टूबर, 2020, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास भवन, पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मा. प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन‘ के तहत किये जा रहे कार्य प्रगति की संबंधित अधिकारियों से अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कार्य प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुये कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समस्त राजस्वों ग्रामों की ग्राम कार्य योजना एवं ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का गठन इसी माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वास्तविक परिवारों की स्थिति एवं जनसंख्या के आधार पर ही आगणन गठित किये जायंे। साथ ही आगणन प्रत्येक राजस्व ग्राम के अलग-अलग गठित किये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यो का शत प्रतिशत डीपीआर 30 अक्टूबर, 2020 तक पूर्ण कर इन्हें टीएसी के सम्मुख प्रस्तुत कर लें तथा टीएसी से स्वीकृत कराने के बाद जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से स्वीकृति के लिये प्रस्तुत किया जायें। कहा कि आगणन बनाते वक्त वास्तविक स्थिति का पूर्ण आंकलन के आधार पर ही आगणनों को गठित किया जाए। इस कार्य को प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाए। साथ ही युद्ध स्तर पर कार्य को पूर्ण किया जाए। क्रियाशील व्यक्तिगत संयोजन(एफएचटीसी) के तहत लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 4.18 प्रतिशत उपलब्धि हांसिल की गई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों को प्रतिदिन निर्धारित करें और इसकी प्रतिदिन कनिष्ठ अभियंता वार समीक्षा करें तथा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन कार्याें की डीपीआर को डीडब्लूएसएम से स्वीकृत किया गया है उनकी निविदायें तत्काल जारी कर कार्य प्रारम्भ करें, ताकि क्रियाशील संयोजन में अपेक्षित प्रगति लाई जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि अन्य विभागों जैसे मनरेगा, लघु सिंचाई, आरडब्लूडी, सिचांई विभाग के जिन कनिष्ठ अभियंताओं को कार्य आंवटित किये गये हैं उनकी दो दिन के अंदर बैठक कर उनसे युद्व स्तर पर कार्य लेना सुनिश्चित करें। कहा कि कनिष्ठ अभियन्ता कार्य में रूचि लेेते हुए कार्य करें। एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर इसको गंभीरता से लेते हुये विभागीय कार्यवाही की जा सकती है।

Related Post