Latest News

देश में बेरोजगारी के असली आंकड़े पता लगाने के लिए अब सरकार एक और सर्वे कराएगी।


श्रम मंत्रालय देश में कराएगा 4 सर्वे, मिलेंगे बेरोजगारी के असली आंकड़े|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में बेरोजगारी के असली आंकड़े पता लगाने के लिए अब सरकार एक और सर्वे कराएगी। जानकारी के मुताबिक, श्रम मंत्रालय के अधीन लेबर ब्यूरो देश के शहरी इलाकों में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़े असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का अलग से सर्वे कराएगा।इसके साथ ही कोरोना के बाद देश में रोजगार के हालात और प्रभावित लोगों के आंकड़ों की सही तस्वीर सरकार के सामने आ पाएगी।सूत्रों के मुताबिक, श्रम मंत्रालय में इस मामले को लेकर पिछले हफ्ते सर्वे के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक में ये सुझाव सामने आया है।मामले से जुड़े अधिकारी के मुताबिक, सर्वे के लिए बनी विशेषज्ञों की कमेटी ने सुझाव दिया है कि असंगठित क्षेत्र में बैटरी रिक्शा चालक और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का अलग सर्वे किया जाना चाहिए।पहले इनको भी प्रोफेशनल की श्रेणी में रखते हुए सर्वे करने का इरादा था लेकिन ऐसे लोगों की देश में बड़ी तादाद को देखते हुए कमेटी ने अलग सर्वे का सुझाव दिया है।इसके अलावा लेबर ब्यूरो देश में मजदूरों के पलायन, घरेलू कामगारों और पेशवर संगठनों में रोजगार की स्थिति का पता लगाने के लिए सर्वे कर रहा है।

Related Post