Latest News

उप्र सरकार मोबाइल वैन के जरियें सस्ती दरों पर प्याज व आलू उपलब्ध कराने जा रही है।


36 रुपये आलू, 55 रुपये किलो प्याज बेचेगी सरकार- मोबाइल वैन से शुरू होगी बिक्री|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राज्य सरकार मोबाइल वैन के जरियें सस्ती दरों पर प्याज व आलू उपलब्ध कराने जा रही है। शुक्रवार से लखनऊ में इसकी शुरुआत होगी।वैन से आलू 36 व प्याज 55 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा।आलू व प्याज की आसमान छूती कीमतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि व विपणन कार्य से जुड़ी संस्थाओं व विभागों को समस्या के समाधान करने के निर्देश पहले ही दिए हैं।इसी क्रम में मोबाइल वैन से आलू व प्याज की बिक्री की योजना बनाई गई है।उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के प्रबंध निदेशक डॉ. आरके तोमर ने बताया कि वैन से आलू-प्याज के साथ दाल भी बेचने की योजना है।शासन से मंडी परिषद के द्वारा इस योजना के लिए कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया है।लखनऊ के बाद इस योजना को अन्य जिलों में भी संचालित किया जाएगा।

Related Post