देश में सोने की मांग में सितंबर तिमाही में 30 फीसदी की गिरावट आई है।


सोने की मांग में तीसरी तिमाही में आई 30 फीसदी की कमी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना महामारी में देश की अर्थव्‍यवस्‍था को तो बड़ा झटका लगा ही है साथ ही देश में सोने की मांग में सितंबर तिमाही में 30 फीसदी की गिरावट आई है।विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार ये गिरावट कोविड 19 के अलावा सोने की कीमतों में हुई अत्‍यधिक बढ़ोत्‍तरी के कारण आई है।सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 30 प्रतिशत कम होकर 86.6 टन पर पहुंच गई है।जबकि 2019 की सितंबर तिमाही में सोने की कुल मांग 123.9 टन थी।सोने के दाम के आधार पर इस दौरान सोने की मांग 2019 के 41,300 करोड़ रुपये की तुलना में चार फीसदी कम होकर 39,510 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।विश्व स्वर्ण परिषद के प्रबंध निदेशक (भारत) सोसुंदरम पीआर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण सोने की खरीद में आई रुकावटों कमजोर उपभोक्ता धारणा, ऊंची कीमतें और दामों में लगातार उथल-पुथल के कारण 2020 की तीसरी तिमाही में सोने की मांग 30 फीसदी घटकर 86.6 टन रह गई लेकिन दूसरी तिमाही से ये अधिक है।बता दें सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में दूसरी तिमाही में 70 प्रतिशत कम होकर 64 टन पर पहुंच गई थी।

Related Post