Latest News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निर्यातक अपने माल का बेरोकटोक तेजी से निर्यात करने के लिए ग्रीन कार्ड देगी।


उत्तर प्रदेश में अब निर्यातक ग्रीन कार्ड के जरिये बेरोकटोक भेज सकेंगे कंसाइन्मेंट|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निर्यातक अपने माल का बेरोकटोक तेजी से निर्यात करने के लिए ग्रीन कार्ड देगी। ग्रीनकार्ड धारकों के कंसाइन्मेंट का निर्बाध परिवहन संभव होगा।उनके प्रस्तावों का जहां त्वरित निस्तारण होगा,वहीं कार्डधारकों की शिकायतों का तेजी से निराकरण करने के लिए अलग से विशेष शिकायत निवारण प्रकोष्ठ होंगे।मौजूदा 1.20 लाख करोड़ रुपये के निर्यात को तीन वर्ष में ढाई गुना बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निर्यातकों के लिए सुविधाओं का पिटारा खोलने जा रही है।अन्य सुविधाओं के अलावा निर्यातकों को सरकार ग्रीन कार्ड भी देगी। ग्रीन कार्ड धारकों के मालवाहक वाहनों का चेकपोस्ट पर न्यूनतम निरीक्षण होगा और उन्हें अनावश्यक रूप से रोका भी नहीं जाएगा। बिना अवरोध उन्हें मांग पर फार्म उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Post