Latest News

उद्योग लगाने के लिए गांव में जमीन तलाशने वालों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राहत देने वाला फैसला किया है


उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए अब सस्ते में उपलब्ध होगी कृषि भूमि,भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क घटा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उद्योग लगाने के लिए गांव में जमीन तलाशने वालों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राहत देने वाला फैसला किया है।यूपी सरकार ने कृषि भूमि पर उद्योग लगाने के लिए वसूले जाने वाले शुल्क में 43 फीसद की छूट दे दी है।अभी शहर के आसपास के विकास क्षेत्र में स्थित गांवों की कृषि भूमि के भू-उपयोग को औद्योगिक भूमि में परिवर्तित करने के लिए सर्किल रेट का 35 फीसद देना होता था, लेकिन अब 20 फीसद ही देना होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई कैबिनेट की बैठक में कृषि भू-उपयोग की भूमि को औद्योगिक भू-उपयोग में परिवर्तित करने के लिए शुल्क की दर को 35 फीसद से घटाकर 20 फीसद करने का निर्णय लिया गया।इसके लिए उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क का निर्धारण, उद्ग्रहण एवं संग्रहण) नियमावली-2014 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। संबंधित आदेश जारी होते ही शुल्क 20 फीसद ही वसूला जाएगा।

Related Post