Latest News

एम्स दिल्ली के ‘कम्युनिटी मेडिसिन’ विभाग के प्रमुख फरवरी-मार्च तक कोविड-19 का टीका आ सकता है


सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फरवरी-मार्च तक आ सकता है कोरोनावायरस रोधी टीका: डॉक्टर राय

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के ‘कम्युनिटी मेडिसिन’ विभाग के प्रमुख एवं कोरोनावायरस रोधी टीका संबंधी परीक्षण के मुख्य अन्वेषक डॉक्टर संजय राय ने रविवार को कहा कि तीसरे चरण का परीक्षण जल्द आरंभ होने की संभावना है और सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फरवरी-मार्च तक कोविड-19 का टीका आ सकता है संभावित टीके ‘कोवैक्सीन’ का निर्माण भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) मिलकर कर रहे हैं. एम्स और कुछ अन्य अस्पतालों में इसका परीक्षण चल रहा है. एम्स में इसके परीक्षण को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसमें दो चरण के परीक्षण संपन्न हो चुके हैं।राय ने बातचीत में कहा, ‘हम दो चरणों का परीक्षण कर चुके हैं. पहले चरण का परीक्षण कारगर रहा है. दूसरे चरण के परीक्षण का अभी विश्लेषण चल रहा है. लेकिन नियामक प्राधिकरण तीसरे चरण में जाने की अनुमति दे रहा है तो इसका मतलब है का वे सारी रिपोर्ट से संतुष्ट हैं. उम्मीद है कि जल्द ही तीसरे चरण का परीक्षण आरंभ हो जाएगा।

Related Post