Latest News

रिलायंस जियो चीन को छोड़कर विश्व के किसी देश की पहली कंपनी है


रिलायंस जियो चीन को छोड़कर विश्व के किसी देश की पहली कंपनी है, जिसके 40 करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहक हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रिलायंस जियो चीन को छोड़कर विश्व के किसी देश की पहली कंपनी है, जिसके 40 करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहक हैं। रिलायंस के परिचालन लाभ में उपभोक्ता आधारित कारोबार की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की एबिटा में हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी तक पहुंच गई है।एक वर्ष पूर्व तक यह हिस्सेदारी मात्र एक तिहाई तक थी।संकेत साफ है कि कंपनी अंदरूनी बदलाव के दौर से गुजर रही है और कंपनी का ध्यान अब उपभोक्ता आधारित कारोबार पर है।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम अब दुधारू गाय साबित हो रही है।रिलायंस जियो इन्फोकॉम को सितंबर तिमाही में जबर्दस्त मुनाफा हुआ है।कंपनी को दूसरी तिमाही में 2844 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि रही है।जियो की परिचालन आय दूसरी तिमाही में 17,481 करोड़ रुपए रही है।बाजार जियो को बड़े प्रौद्योगिकी खिलाड़ी के तौर पर देख रहा है।रिलायंस ने 5जी की स्वदेशी तकनीक विकसित कर सबको चौंका दिया था।क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में इसके सफल परीक्षण को भी अंजाम दे दिया है।कंपनी के मुताबिक भारत में 5जी लॉन्च करने के लिए जियो पूरी तरह तैयार है।

Related Post