Latest News

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 4001 संक्रमितों की पुष्टि हुई


दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4001 संक्रमितों की पुष्टि,निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर से लैस आईसीयू बेड भरे

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 4001 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि 42 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में 36665 कोरोना जांच की गई है। इसमें 11137 आरटी-पीसीआर जांच और 25528 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कुल 47,61,983 कोरोना जांच की गई हैं।राजधानी में सोमवार को कुल 4824 लोग स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.32 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत दर्ज किया गया है। राजधानी में अभी कुल 3416 कंटेनमेंट जोन हैं। दिल्ली में अभी कुल 21364 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।दिल्ली में अब तक कुल 3,96,371 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से 3,56,459 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से अब तक कुल 6604 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में अभी कुल 33308 सक्रिय मरीज हैं।

Related Post