Latest News

खतरनाक वायरस पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों पर ज्यादा असर डाल रहा है।


मोटापे से पीड़ित लोगों को कोविड-19 असमान रूप से कर रहा है प्रभावित|

रिपोर्ट  - 

कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरी दुनिया जूझ रही है।यह खतरनाक वायरस पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों पर ज्यादा असर डाल रहा है। अब एक नए अध्ययन में पाया गया है कि मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए कोरोना बड़ा खतरा बन रहा है।ऐसे लोग गंभीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं।पूर्व के अध्ययनों से यह पहले ही जाहिर हो चुका है कि कोविड-19 और मोटापा के बीच गहरा संबंध होता है।शोधकर्ताओं ने यह जानने के लिए नया अध्ययन किया है कि गंभीर रूप से संक्रमित मोटे लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) पर कोरोना वायरस का क्या प्रभाव पड़ता है।इन पीड़ितों में किस तरह का नतीजा सामने आता है।अमेरिका के यूटी साउथ वेस्टर्न मेडिकल सेंटर के शोधकर्ता जैम अल्मैंडोज ने कहा, 'मोटापे से पीड़ित लोगों को कोविड-19 असमान रूप से प्रभावित कर रहा है।ऐसे लोगों में जटिलताओं और मौत का ज्यादा खतरा पाया जा रहा है।'इस अध्ययन के नतीजों को ओबेसिटी सोसाइटी की दो से छह नवंबर तक चल रही सालाना बैठक में पेश किया जाएगा।

Related Post