Latest News

अनसुलझी गुत्‍थियों को सुलझाने के लिये उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खुलेगी फिंगर प्रिंट यूनिट


उत्तर प्रदेश में अनसुलझी गुत्‍थियों को सुलझाने के लिये सभी जिलों में खुलेगी फिंगर प्रिंट यूनिट

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने फिंगर प्रिंट ब्यूरो में विशेषज्ञ कर्मचारियों की कमी जल्द दूर कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक फिंगर प्रिंट यूनिट के गठन पर गंभीरता से विचार चल रहा है। इस संबंध में वित्त विभाग को आवश्यक विवरण भेज दिया गया है।लोक भवन स्थित कमांड सेंटर में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में सर्तकता विभाग, सीबीसीआईडी, जनसुनवाई प्रणाली और गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के लिए आवश्यक 30 बीडीडीएस की जनशक्ति, उपकरणों, जरूरी वाहनों और स्नीफर श्वान आदि के लिए टीमों के गठन की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मिर्जापुर, बस्ती, बांदा, आजमगढ़ व आयोध्या में बन रही क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के भवनों का निर्माण भी जल्द पूरा कराने को कहा।बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।

Related Post