Latest News

मौसम का बदला मिजाज केदारनाथ सहित अन्य जगह दूसरी बर्फबारी


उत्तराखंड में मौसम मिजाज बदल रहा है वही चार धाम यात्रा में लोगों का जाना लगातार जारी लोग भगवान के दर्शनों के साथ-साथ मौसम का भी लुफ्त उठा रहे है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड में मौसम मिजाज बदल रहा है वही चार धाम यात्रा में लोगों का जाना लगातार जारी लोग भगवान के दर्शनों के साथ-साथ मौसम का भी लुफ्त उठा रहे है | इसके साथ मौसम की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे धाम में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। केदारनाथ के अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई। इसके अलावा मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदा देवी, नागनी धुरा सहित विभिन्न स्थानों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई। मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। केदारनाथ समेत द्वितीय केदार मद्देश्वर एवं तृतीय केदारनाथ तुंगनाथ धाम में सीजन की दूसरी तेज बर्फबारी हो चुकी है। तीनों धामों में दो से ढाई इंच तक बर्फ जम गई। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी दो से 3 इंच तक बर्फबारी हुई। इससे गढ़वाल में शीत लहर बहने लगी है।

Related Post