Latest News

दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार विस्तृत गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर रही है।


उत्तर प्रदेश में ज्यादा प्रदूषण वाले पटाखों के इस्तेमाल पर लगेगी रोक,प्रदेश सरकार तैयार कर रही गाइडलाइन्स

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल के बारे में प्रदेश सरकार विस्तृत गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर रही है। इसमें ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकती है।चीनी पटाखों की बिक्री भी प्रतिबंधित की जा सकती है। इस बीच डीजीपी एचसी अवस्थी ने पटाखों की अवैध बिक्री रोकने तथा सुरक्षित स्थानों पर ही इसकी बिक्री की अनुमति देने का निर्देश दिया है।कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रदूषण के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबधी परेशानियों को देखते हुए शासन स्तर पर गंभीर विचार-विमर्श चल रहा है। इसमें पटाखों के अंधाधुंध प्रयोग की स्थिति में होने वाली दिक्कतों पर खास चर्चा की गई है। इसके साथ ही एनजीटी के दिशा-निर्देशों पर भी मंथन किया गया है। एनजीटी के निर्देशों के आधार पर प्रयोग किए जाने वाले पटाखों की श्रेणी तय की जा सकती है। इसमें ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का प्रयोग रोकने की तैयारी है।

Related Post