Latest News

यूपी में चाइनीज पटाखों की बिक्री पर पुलिस की कड़ी नजर,ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक लगाए जाने की तैयारी


उत्तर प्रदेश में चाइनीज पटाखों की बिक्री पर पुलिस की कड़ी नजर,ऑनलाइन सेल पर भी रोक लग सकती है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में चाइनीज पटाखों की बिक्री पर इस बार पुलिस और प्रशासन की कड़ी नजर होगी। इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस दीपावली पर पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक लगाए जाने की तैयारी है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि गृह विभाग सूबे में पटाखों की बिक्री को लेकर कड़ी गाइडलाइन तैयार कर रहा है, जिसे जल्द जारी किया जाएगा।उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अधिकारियों ने पटाखों की आनलाइन बिक्री पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव भी रखा है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि चाइनीज व विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और इन्हें बेचने व खरीदने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने भी चाइनीज पटाखों की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पटाखा बाजार में सुरक्षा-व्यवस्था व कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने के विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

Related Post