Latest News

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग दिवाली के पहले नई बिजली दरों का एलान कर सकता है।


दिवाली के पहले हो सकता है नई बिजली दरों का एलान, राज्य सलाहकार समिति की बैठक में उठी दरें न बढ़ाने की मांग

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग दिवाली के पहले नई बिजली दरों का एलान कर सकता है।आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह ने शुक्रवार को राज्य सलाहकार समिति की बैठक में इसके संकेत दिए।कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए बैठक में इस साल बिजली की दरों में इजाफा न किए जाने की मांग की गई।स्लैब परिवर्तन का भी विरोध किया गया।नियामक आयोग ने 2020-21 के लिए टैरिफ प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य सलाहकार समिति की बैठक बुलाकर बिजली कंपनियों की ओर से नए स्लैब पर दरों के प्रस्ताव पर सदस्यों से रायशुमारी की।करीब तीन घंटे तक चली बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने अगले पांच साल के लिए बिजली कंपनियों के बिजनेस प्लान व टैरिफ प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी।सलाहकार समिति में बतौर सदस्य शामिल उपभोक्ता, उद्योगों समेत अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने जहां कोविड-19 के मद्देनजर बिजली दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी न किए जाने व स्लैब परिवर्तन को अभी लागू न करने की मांग उठाई, वहीं पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने इस पर चुप्पी साधे रखी।अलबत्ता अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने एक प्रस्तुतीकरण के जरिये यह दावा जरूर किया कि उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

Related Post