Latest News

पहले चरण में शौचालय से वंचित लोगों के लिए फिर से सर्वे करने की तैयारी हो गई है।


शौचालय से वंचित लोगों का फिर से शुरू होगा सर्वे..

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पहले चरण में शौचालय से वंचित लोगों के लिए फिर से सर्वे करने की तैयारी हो गई है।पंचायत राज विभाग ने इसके लिए टीमें बनानी शुरू कर दी हैं।पहले चरण में जिले में करीब ढाई लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया है।वहीं, 800 से अधिक सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं।डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अब दूसरे चरण का सर्वे किया जाएगा।इसमें शौचालय से वंचित लोगों को सूचीबद्ध किया जाएगा।इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम तैयार हो गया है।सरकार की मंशा है कि इससे सभी लोगों के घर शौचालय बन जाएंगे और खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।चार नवंबर तक सर्वेक्षण एवं क्रास वेरीफिकेशन के लिए टीम का चयन होगा।चयनित टीम के सदस्यों को 15 दिसंबर तक सर्वेक्षण करना है।28 दिसंबर तक अनुश्रवण एवं नये पात्रों के डेटा को भारत सरकार के वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है।31 दिसंबर तक सर्वेक्षण पूरा करना है।शौचालय विहीन प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे।यूनिसेफ की ओर से अब जिले साबुन वितरण कार्यक्रम तय किया है।सोमवार को मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी इसकी शुरुआत करेंगे।डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने बताया कि मंडल में कुल दो लाख साबुन बांटे जाने हैं।इसमें एक लाख से अधिक साबुन अलीगढ़ जिले में ही बांटे जाने हैं।

Related Post