Latest News

सीओ कोटद्धार द्वारा ट्रैफिक फोर्स को वितरित किए प्रमाण पत्र


कोटद्धार में सीओ कोटद्धार जे0आर0 जोशी द्वारा जूनियर ट्रैफिक फोर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार कोटद्धार मे जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स की यातायात से सम्बधित एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी,जिसमें अलग अलग स्कूलों के 23 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया था।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

कल दिनांकः-30.09.2019 को कोटद्धार में सीओ कोटद्धार जे0आर0 जोशी द्वारा जूनियर ट्रैफिक फोर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार कोटद्धार मे जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स की यातायात से सम्बधित एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी,जिसमें अलग अलग स्कूलों के 23 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया था। उक्त परीक्षा में हेमलता ने प्रथम,नवीन ने द्वितीय और सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर कोटद्धार प्रोजेक्ट हेल्प संस्था के मुखिया अमित सैमुएल ने जूनियर ट्रैफिक फाॅर्स के अनुशासन कहा कि इनका गजब का अनुशासन है ।यातायात प्रभारी कोटद्धार रघुवीर सिंह रावत के द्वारा जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्से का उत्सावर्धन किया और इनके कार्य की सराहना की और भबिष्य में ऐसे ही कार्य करती रहे ऐसी उम्म्मीद जताई। सीओ कोटद्धार द्वारा इस मौके पर जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्से की मेहनत और अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि आपने कोटद्धार में जो आम जनता को यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी अच्छे ढंग से जागरूक किया है और सीपीयू उ0नि0 कृपाल सिंह, हे कानि0अरविन्द कुमार, हे कानि0सत्य प्रकाश,कानि0 विजेन्द,कानि0सोनू के द्वारा जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स की सिखलाई में अहम भूमिका निभाई।आज जब यातायात के उलंघन में शरीर और संपत्ति की बहुत हानि हो रही है तो इसको रोकने के लिए लोगो में जागरूकता होनी चाहिए जिसके लिए जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स ने काफी अच्छा काम किया है।

Related Post