Latest News

राजकीय उद्यान को हार्टी टूरिज्म तथा आदर्श उद्यान के रूप में विकसित


जिला मुख्यालय के खांड्यूसैंण स्थित राजकीय उद्यान को हार्टी टूरिज्म तथा आदर्श उद्यान के रूप में विकसित करने के लिए उद्यान विभाग के कार्याें की प्रदेश के काबीना मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रशंसा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 11 नवम्बर, 2020,जिला मुख्यालय के खांड्यूसैंण स्थित राजकीय उद्यान को हार्टी टूरिज्म तथा आदर्श उद्यान के रूप में विकसित करने के लिए उद्यान विभाग के कार्याें की प्रदेश के काबीना मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रशंसा की। मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री ने राजकीय उद्यान खांड्यूसैंण का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राजकीय उद्यान में स्थापित मशरूम स्पाॅन लैब के संचालन तथा विभाग द्वारा युवाओं को मशरूम उत्पादन की जानकारी दिये जाने पर विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि राजकीय उद्यान में सेब के करीब दो सौ मातृ वृक्ष, कल्मी अखरोट तथा दो जल संभ्रण टैंक का निर्माण किया गया है। कहा कि प्रभारी मंत्री ने राजकीय उद्यान में ड्रिप सिंचाई करने तथा पूरे उद्यान में चैन लिंक फेंसिंग करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उद्यान विशेषज्ञ एन.एम. मलासी, समाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र उनियाल, अपर निदेशक कृषि डाॅ. परमाराम, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह, उद्यान प्रभारी हिमांशू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Post