Latest News

अभी तक दो लाख अस्सी हजार से अधिक तीर्थयात्री चार धाम के दर्शन कर चुके हैं।


उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2020,देवस्थानम बोर्ड द्वारा आज 11 नवंबर शायं तक 1065 ई -पास जारी किए। कुल पौने तीन लाख से अधिक ई पास जारी हुए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

देहरादून: 11 नवंबर।प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के दिशा-निर्देश में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए चार धाम यात्रा का 1 जुलाई से शुभारंभ हुआ जबकि 25 जुलाई से कुछ प्रावधानों के साथ चार धाम यात्रा सभी के लिए शुरू हुई। ज्ञातब्य है कि प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश एवं पर्यटन- सचिव दिलीप जावलकर ने चारधाम यात्रा को सुचारू किये जाने हेतु सरकार के निर्णयों का बेहतर कार्यान्वयन किया है। विधायक बदरीनाथ /देवस्थानम् बोर्ड के सदस्य महेन्द्र प्रसाद भट्ट एवं विधायक गंगोत्री/सदस्य देवस्थानम बोर्ड गोपाल सिंह रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत तथा चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं ने देवस्थानम बोर्ड द्वारा चार धाम यात्रा संचालन को सफल बताया है‌। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों देवस्थानम बोर्ड द्वारा चार धाम तीर्थयात्रा हेतु उत्तराखंड से बाहर के तीर्थ यात्री 72 घंटे पूर्व की इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से प्रमाणित लैब से कोरोना जांच की नैगेटिव रिपोर्ट अथवा क्वारंटीन अवधि का प्रमाण के मानक को समाप्त कर दिया गया है। अब स्वास्थ्य मानको का पालन कर देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से देश के अन्य प्रांतों के लोग आसानी से चारधाम यात्रा ई पास बना रहे है। आज 11 नवंबर को उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in से 1065 लोगों ने चार धामों हेतु ई -पास बुक कराये हैं। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 154 श्री केदारनाथ धाम के लिए 846 श्री गंगोत्री धाम हेतु 36 श्री यमुनोत्री धाम हेतु 29 लोगों ने ई पास बुक कराये है।

Related Post