Latest News

गंभीर वायु प्रदूषण झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को जल्द ही थोड़ी राहत मिल सकती है।


दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से जल्द मिल सकती है राहत, 15 को बूंदाबांदी के आसार

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गंभीर वायु प्रदूषण झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को जल्द ही थोड़ी राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में रविवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दिल्ली में 7 अक्टूबर के बाद से ही हवा खराब चल रही है। अब मौसम की अलग-अलग गतिविधियों के चलते प्रदूषण थोड़ी राहत मिलने के आसार बनने लगे हैं।पूर्वी हवाओं ने बुधवार को दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से खासी राहत दी है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 15 तारीख को एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र पर भी देखने को मिल सकता है।इसकी वजह से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Related Post