Latest News

भारत सरकार इस सप्ताह करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती है।


भारत सरकार इस सप्ताह करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और प्रोत्साहन पैकेज का कर सकती है ऐलान

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत सरकार इस सप्ताह करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती है।सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश की अर्थव्यवस्था को ऐतिहासिक संकुचन से बाहर निकालने के लिए भारत सरकार इस दिशा में कदम उठा सकती है।दूसरी ओर सरकार ने बुधवार को 10 सेक्टर्स में मैन्युफैक्चरर्स के लिए पांच साल के लिए दो लाख करोड़ रुपये मूल्य के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव की घोषणा की।सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारी नए प्रोत्साहन पैकेज से जुड़ी योजना को गुरुवार को अंतिम रूप दे सकते हैं।सूत्र ने पैकेज से जुड़ा विवरण साझा नहीं किया।हालांकि, यह जरूर कहा कि नए प्रोत्साहन पैकेज में दबाव वाले सेक्टर्स पर जोर दिया जा सकता है और सरकार का ध्यान मुख्य रूप से रोजगार के सृजन पर रह सकता है।

Related Post