Latest News

भारत में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,28,795 हो गए हैं।


देश में संक्रमितों के मामले बढ़कर 87,28,795, पिछले 24 घंटों में 44,879 नए मामले, 547 लोगों की हुई मौत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,28,795 हो गए हैं। वहीं 547 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई। देश में अभी 4,84,547 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 81,15,580 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 547 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई। वहीं अभी तक कोविड-19 के कुल 87,28,795 मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,84,547 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है।

Related Post