Latest News

यदि आपको भी ऐसा लगता है कि मौजूदा टैरिफ प्लान महंगा है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है


नए साल में 20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं फोन पर बात करने के टैरिफ प्लान

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यदि आपको भी ऐसा लगता है कि मौजूदा टैरिफ प्लान महंगा है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि नए साल में टैरिफ प्लान और महंगे होने वाले हैं। नए साल 2021 में टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान को 20 फीसदी तक महंगा करने की योजना बना रही हैं।इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में वोडाफोन-आईडिया (Vi) और एयरटेल अपने टैरिफ की कीमतों 15 से 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकते हैं। ऐसे में यदि किसी टैरिफ प्लान की कीमत 100 रुपये है तो नए साल में उसकी कीमत 115-120 रुपये तक हो सकती है।वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बाद रिलायंस जियो भी मौके का फायदा उठाते हुए टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। पिछले साल ही दिसंबर में रिलायंस जियो ने अपने प्लान महंगे किए थे और दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग को लिमिटेड कर दिया था।रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तरह ही इस साल भी दिसंबर के अंत तक वोडाफोन आइडिया और एयरटेल नई टैरिफ प्लान का एलान कर सकती हैं।अगस्त महीने ही में सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल टैरिफ प्लान 10-40 फीसदी महंगे हुए थे और अब Airtel और Vodafone Idea फिर से टैरिफ प्लान को महंगे करने की तैयारी कर रही हैं।

Related Post