Latest News

19 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक नयार वैली एडवेंचर स्पोर्टस फेस्टिवल की तैयारी को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी का स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज जनपद की नयार घाटी बिलखेत में आयोजित होने वाली 19 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक नयार वैली एडवेंचर स्पोर्टस फेस्टिवल की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 नवम्बर, 2020, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज जनपद की नयार घाटी बिलखेत में आयोजित होने वाली 19 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक नयार वैली एडवेंचर स्पोर्टस फेस्टिवल की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर समुचित व्यवस्था को सुविधा जनक रूप से स्थापित करने हेतु संबंधित अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए। फेस्टिवल में 19 नवम्बर, 2020 को मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं अन्य गणमान्यों के द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शिरकत करने को लेकर कार्यक्रम स्थल परिसर पर मंच सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुविधा जनक बनाने के निर्देश दिए। ताकि मंचासिन गणमान्य अतिथि भी टेक आॅफ स्पाॅट से पैराग्लाइडरों की उड़ान भरने का नजारा देख सकें। उन्होंने उद्द्याटन समारोह स्थल, प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम हेतु लगने वाले टैंट, विभिन्न विभागों के द्वारा लगने वाले स्टाल स्थल, पार्किंग, शौचालय, विद्युत और जलापूर्ति, पैराग्लाइडिंग के लिए चयनित टेक आॅफ और लैंडिंग स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही फेस्टिवल में होने वाले अन्य प्रतिस्पर्धात्मक और डेमोंसट्रेशन वाले खेलों के लिए चयनित स्थलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को सभी प्रकार की तैयारियों को निर्धारित समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी प्रदीप राॅय, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना सतपुली त्रिभुवन रौंतेला, विंग कमांडर आरके सिंह, हिमालयन एयरो स्पोर्टस के विनय सिंह, अजय कंडारी, मयंक घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Post