Latest News

बेल्जियन प्रजाति के किम नामक कबूतर को चीन के एक रईस ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा।


दुनिया का सबसे महंगा कबूतर,14 करोड़ रुपए में बिका

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बेल्जियन के पीपा पिजन सेंटर में हाल ही में हुई नीलामी में बेल्जियन प्रजाति के किम नामक कबूतर को चीन के एक रईस ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा।वह कबूतरों के ट्रेनर हैं।नीलामी में कुल 445 कबूतर रखे गए थे।जानकार बताते हैं कि बेल्जियन प्रजाति के कबूतर काफी तेज उड़ने हैं।द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इन कबूतरों का प्रयोग संदेशवाहक के रूप में किया गया था।यह 15 साल तक जीवित रहते हैं।कई देशों में घोड़ों की तरह कबूतरों की भी रेस आयोजित की जाती है और इस पर सट्टा भी लगाया जाता है।चीन और यूरोपीय देशों में इस तरह की रेस और सट्टे काफी लोकप्रिय हैं।

Related Post