Latest News

इंडिया ब्रिज कंपटीशन 2020 शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा एक अखिल भारतीय वैज्ञानिक खोज कार्यक्रम 20 से 24 दिसंबर तक


इंडिया ब्रिज कंपटीशन 2020 शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा एक अखिल भारतीय वैज्ञानिक खोज कार्यक्रम 20 से 24 दिसंबर तक नोएडा में होगा आयोजित

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इंडिया ब्रिज कंपटीशन 2020 शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा एक अखिल भारतीय वैज्ञानिक खोज कार्यक्रम 20 से 24 दिसंबर तक नोएडा में आयोजित होगा। इस आयोजन में पहला चरण पार करने वाले विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। यहां से जीतने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही चुनिंदा प्रतिभागियों को सिंगापुर जाने का मौका मिलेगा। यह जानकारी मंगलवार को हैरी एस्ट्रोनॉमी क्लब की बैठक में प्रधान कार्यालय पर पदाधिकारियों ने बताईं। बैठक की अध्यक्षता निदेशक केशव कुमार खत्री ने की।संस्था के प्रवक्ता रंजन राना ने बताया कि हैरी एस्ट्रोनॉमीकल एंड रिसर्च सोसायटी भारतीय शैक्षणिक व्यवस्था में एक विद्यार्थी में एक वैज्ञानिक विचार छिपा है वाक्य का संकल्प लेकर विद्यार्थियों को मंच उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। इंडिया ब्रिज कंपटीशन 2020 शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक नोएडा के स्टेडियम सेक्टर-21 स्थित रामलीला मैदान में होने जा रहा है। जिसमें पूरे देश से 1600 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को द्वितीय चरण के लिए सादर आमंत्रित किया जाएगा। इससे पूर्व प्रथम चरण में इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कक्षा 9,10,11 एवं 12 से एक-एक विद्यार्थी चयनित किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष संजय खत्री, संयोजिका नाजिया खान, मुनीश गिरी, संजीव कुमार, दुष्यंत गौड़, जयकिशन दीक्षित, दिलीप कुमार, रिंकू दीक्षित, हर्मन बेंस, भूपेंद्र सिंह, विपिन कुमार, दीपक सिंह, कमल आदि मौजूद रहे।

Related Post