किताब में ओबामा ने बताया है कि उनके दिल में भारत के लिए एक खास जगह हमेशा रहेगी।


रामायण और महाभारत की कहानियां सुनकर बड़े हुए बराक ओबामा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अमेरिका के 44वें राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की किताब 'ए प्रॉमिस्‍ड लैंड' इस समय सुर्खियों में हैं। ओबामा की किताब, 'ए प्रॉमिस्‍ड लैंड' मंगलवार को रिलीज हो गई है। 'ए प्रॉमिस्‍ड लैंड' दो वॉल्‍यूम में रिलीज होगी और इसका पहला वॉल्‍यूम मंगलवार को बाजार में लॉन्‍च हो गया है। इस किताब में ओबामा ने बताया है कि उनके दिल में भारत के लिए एक खास जगह हमेशा रहेगी। ओबामा ने बताया है कि जब वह छोटे थे तो उनका बचपन इंडोनेशिया में बीता। इस दौरान वह महाभारत और रामायण की कहानियां सुनकर बड़े हुए।

Related Post