Latest News

संक्रमण पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश में 19 से 30 नवंबर के बीच टारगेट सैंपलिंग का एक अभियान चलाया जाएगा।


उत्तर प्रदेश में 19 से 30 नवंबर के बीच चलेगा टारगेट सैंपलिंग अभियान, जानिए कब किसकी होगी कोरोना जांच

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश में 19 से 30 नवंबर के बीच टारगेट सैंपलिंग का एक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत अलग-अलग दिन विभिन्न समूह के लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। प्रदेश में इस तरह का यह दूसरा अभियान होगा। इससे पहले 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक टारगेट सैंपलिंग का काम हुआ था।लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टारगेट सैंपलिंग के दूसरे अभियान में 19, 20 व 21 तारीख को शहर की मलिन बस्तियों में और 22 तारीख को अस्थायी या स्थायी जेल में सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को बाल सुधार गृह, बालिका सुधार गृह आदि में, 24 को वृद्धाश्रम और नारी निकेतन में, 25 को रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों की, 26 को स्कूलों में 9वीं से 12वीं के स्टाफ की, 27 को सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में और 28, 29 व 30 को बाजारों में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।

Related Post