Latest News

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस महीने के अंत में भव्य ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश सरकार इस महीने के अंत में भव्य ऋण मेला आयोजित करेगी,मुख्यमंत्री देंगे लोन स्वीकृति का प्रमाण पत्र

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया है कि इस महीने के अंत में भव्य ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा। ऋण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। वह लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र देंगे।अपर मुख्य सचिव नवनीत सगहल ने लोकभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ऋण वितरण और विभागीय कार्यों की समीक्षा की।अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों से तालमेल कर लोन डिस्बर्स की कार्यवाही समय से पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किटों के वितरण को विशेष प्राथमिकता दी जाए। हर हाल में 30 नवंबर तक टूलकिट वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वरोजगार कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, इसके तहत उद्यमियों तथा नव उद्यमियों को रोजगार स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराए जाने का प्राविधान है। प्रत्येक जनपद में वृहद रूप से रोजगार सृजन के लिए रोजगार प्लान बनाया जाए।

Related Post