Latest News

‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के तहत आज पौड़ी रामलीला मैदान में प्लास्टिक उन्मूलन की शपथ दिलाई


150वीं जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के तहत आज रामलीला मैदान में प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर वृहद् शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

जनपद में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के तहत आज रामलीला मैदान में प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर वृहद् शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्लास्टिक प्रतिबन्धित को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने शपथ समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जन समूह को ‘स्वच्छता ही सेवा‘ के तहत प्लास्टिक बैन को लेकर शपथ दिलाई गई। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन द्वारा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत चलाये गये चित्रकला पंेटिंग प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली सामाग्री के लिए प्लास्टिक थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने का आह्वान करते हुए कपड़े के थैले भी वितरित किये। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वच्छागृही के तहत जगमोहन डांगी को अपने गांव मंे प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छ रखने पर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री कोली ने कहा कि जनपद पौड़ी में प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी, स्वजल एवं नगरपालिका की सराहनीय पहल पर बधाई दी। कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट को लेकर सख्त नियम बनाये जायें, ताकि इसके दुष्प्रभाव से हम अपने भावी पीढ़ियों को बचा सके। कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण ही दूषित नहीं होता है, बल्कि इसका उपयोग करने से कैंसर जैसी कई घातक बीमारियों उत्पन्न हो रही है। उन्होंने मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान को अनुकरणीय पहल बताते हुए सभी को आपसी जन सहभागिता के साथ प्लास्टिक बैन को लेकर एकजुट होकर कार्य करने को कहा। कहा कि प्लास्टिक कूड़े से दूषित हो रही भूमि की स्वस्थता के साथ-साथ भावी पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण दे सकेंगें। उन्होंने जनपद को प्लास्टिक मुक्त करते हुए स्वच्छ भारत की कड़ी में शामिल करने की अपील की। इस मौके पर पौड़ी नगर पालिका परिषद्ध्स्वजल की ओर से स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत चलाये गये चित्रकला पंेटिंग प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागियों में जूनियर वर्ग से प्रथम पुरस्कार जी.जी.आई.सी. पौड़ी की छात्रा ऐश्वर्य को, द्वितीय जी.आई.सी. पौड़ी के छात्र अनिरूद्ध तथा तृतीय इ.का. मैसमोर पौड़ी नगर की सीमा पंवार को दिया गया। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कर रा.इ.का. पौड़ी के मानवेन्द्र को, द्वितीय जी.जी.आई.सी. पौड़ी के प्रियंका को तथा तृतीय पुरस्कार रा.इ.का. पौड़ी के अमन को दिया गया। स्वजल विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर ‘स्वच्छता ही सेवा‘ के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध को लेकर 11 सितम्बर, 2019 से 01 अक्टूबर, 2019 तक 86 हजार 442 लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया गया, जबकि 35 घंटे का श्रमदान कार्य अधिकारी, कर्मचारियांे द्वारा किया गया तथा 3 हजार 393 किलोग्राम प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित कर निस्तारण किया गया। बताया कि जनपद में अब तक लगभग 3 हजार 818 परिवारों को कपड़े के थैले वितरित किये गये हैं। कार्यक्रम के उपरान्त पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में नामित नोडल अधिकारियों के साथ गठित टीम को प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर श्रमदान हेतु रवाना किया गया। जिसके तहत संबंधित टीमों द्वारा अपने-अपने वार्डों में कूड़ा निस्तारण हेतु श्रमदान किया गया। इस मौके पर पीडी डीआरडीए एस.एस. शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, एपीडी डीआरडीए सुनील कुमार, परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, पशु चिकित्सा अधिकारी एस.के. सिंह, अधि.अधि.न.पा.परि. पौड़ी प्रदीप सिंह बिष्ट, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारी, स्कूली बच्चे, एनएसएस, एनसीसी, स्वयंसेवी, महिला समूह एवं आम जनमानस मौजूद था।

Related Post